बिजली विभाग के अफसर का लेटर
युरिड मीडिया डेस्क लखनऊ। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आती रही हैं। इन्हीं खबरों के बीच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एक सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (अधीक्षण अभियंता) ने बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए अपने एसडीओ को पत्र के द्वारा चेतावनी दी है। इस पत्र में बीजेपी नेताओं को सम्मान ने देने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है।
लेटर में क्या दी गयी चेतावनी
उरई के अधीक्षण अभियंता किशन सिंह की ओर से जारी इस लेटर में लिखा है। यह संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है।
अत: आपको निर्देशित किया जाता है कि आप पार्टी (बीजेपी) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सम्मान के साथ अच्छा व्यवहार करें। आपको चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में दोबारा कोई इस तरह की बात सामने न आए, नहीं तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''
क्यों जारी किया गया लेटर
उरई के अधीक्षण अभियंता किशन सिंह ने यह पत्र 30 जून को भेजा था। यह पत्र उन्होंने तब लिखा जब डीएम के साथ हुई मीटिंग में यह सामने आया कि कुछ उप खंड अधिकारी (एसडीओ) बीजेपी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे।
इनमें खासतौर पर जालौन के एसडीओ के व्यवहार को लेकर काफी शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद उन्होंने यह पत्र लिख कर चेतावनी जारी की।
इस लेटर पर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर किशन सिंह का कहना है। डीएम की बैठक में कुछ सांसदों, अन्य जनप्रतिनिधियों और बीजेपी के लोगों ने जालौन के एसडीओ के खराब व्यवहार की शिकायत की थी। इसी वजह से उन्हें यह पत्र लिखा गया है। अधिकारी अगर जनप्रतिनिधियों से सही व्यवहार नहीं करेंगे तो जनता के साथ क्या व्यवहार होगा।
5th July, 2017