युरिड मीडिया डेस्क लखनऊ। यूपी की राजधानी समेत गोरखपुर, इलाहाबाद और सुल्तानपुर में बुधवार को देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। मौसम विभाग ने बीते कुछ दिनों से यूपी में हो रही बारिश को देखते हुए दस डिस्ट्रिक्ट में हाई अलर्ट जारी किया है। जिन डिस्ट्रिक्ट को अलर्ट पर रखा गया है। वे सभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में शामिल है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश सोनभद्र के चुर्क में हुई है। यहां बारिश 104.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के आधिकारियों के मानें तो इससे पहले चुर्क में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई।
इन डिस्ट्रिक्ट बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर, खिरी, कुशीनगर, महराजगंज, मुजफ्फरनगर, शाहजहापुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर में अलर्ट जारी किया गया।
6th July, 2017