पिता ने CM-PM से लगाई मदद की गुहार
यूरिड मीडिया डेस्क हैदराबाद। यहां तीन साल की एक बच्ची रेयर डिजीज (दुर्लभ बीमारी) से पीड़ित है। वह खून के आंसू रोती है। अहाना को 16 महीने पहले नाक से खून आता था, लेकिन अब उसके मुंह, कान, आंख और प्राइवेट पार्ट्स से भी खून आता है। उसके पिता ने तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और नरेंद्र मोदी से इलाज के लिए मदद मांगी है।
डॉ0 सिरिषा का कहना है कि अहाना एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है जिसे हिमेटीड्रोसिस (Hematidrosis) कहा जाता है, इसमें रोगी का पसीना और आंसू खून में मिलकर बाहर निकलता है। हालांकि इलाज शुरू होने के बाद अहाना की ब्लीडिंग में कमी आई है, लेकिन खून पूरी तरह रुका नहीं है। इसके लिए उसे और इलाज की जरूरत है। अहाना फिलहाल हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है।
डॉक्टर ने कहा, "अहाना को मल्टीपल ट्रांसफ्यूजन और रेगुलर इलाज की जरूरत है। वह बच्ची है और इस बीमारी से उसकी फीजिकल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित हुई है, बीमारी का परमानेंटली ठीक होना जरूरी है।"
सीएम और पीएम से की अपील
8th July, 2017