यूरिड मीडिया डेस्क लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग कम होने के चलते सोने व चांदी की कीमतों में एक माह में भारी गिरावट आई है। चांदी में तो 3,350 रुपये प्रति किलो तक कीमतें कम हुई हैं वहीं सोने की कीमत 700 रुपये तक गिरी हैं।
जीएसटी को लेकर माना जा रहा था कि सोने की कीमतों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन सहालग के समाप्त होने के बाद सोने-चांदी की स्थानीय स्तर पर मांग खत्म हो गई है। एक माह में सोने व चांदी की कीमतें खासी टूट गई हैं। सात जून को चांदी की कीमत 40,800 रुपये प्रति किलो थी। एक माह बाद आठ जुलाई को चांदी की कीमत 37,450 रुपये हो गई। दूसरी ओर सोने की कीमतों में भी कमी आई है। सात जून को सोने की कीमत 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आठ जुलाई को यह 700 रुपये टूट कर 28,900 रुपये रह गया। इस दौरान एक जुलाई को जब जीएसटी लागू हुआ था, उस दिन सोना 29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था तब भी सोने की कीमतों में 500 रुपये की कमी आई है। एक जुलाई को चांदी 39,500 रुपये थी। एक सप्ताह में चांदी भी 2,050 रुपये गिर गई है। यूपी सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक सोना, चांदी के भाव अभी कुछ और गिर सकते हैं। कच्चे तेल के रेट में गिरावट भी इसका कारण है।
9th July, 2017