50 हजार स्टूडेंट्स को मिली राहत
यूरिड मीडिया डेस्क नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईटी में ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE) (एडवांस) के तहत हो रही काउंसलिंग और एडमिशन पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा ली है। SC के 50 हजार स्टूडेंट्स को मिली राहत
फैसले ने एग्जाम क्वालिफाई करने वाले 50 हजार 455 स्टूडेंटस को राहत दी है। इनमें से 33 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अब तक एडमिशन ले चुके हैं। बता दें कि इस एग्जाम में ग्रेस मार्क्स देने को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने केंद्र सरकार और आईआईटी मद्रास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।SC ने शुक्रवार को एडमिशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।
1) दोबारा ऐसे हालात ना हों
जस्टिक दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानवलकर और जस्टिस एमएम शांतानागौदार ने कहा, "ग्रेस मार्क्स देने के सिलसिले में दायर पिटीशन पर हाईकोर्ट्स दखल ना दें ताकि भ्रम की स्थिति ना हो। इस तरह की गलतियां दोबारा ना हों और ऐसे हालात ना हों जिसमें बोनस मार्क्स देने की नौबत आए।
10th July, 2017