कानपुर यूरिड मीडिया डेस्क। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध मेडिकल कालेज के उन एमबीबीएस छात्रों के लिए राहत भरी खबर है जो नौ महीने से सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं को इसी माह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है।
अक्टूबर माह यानि नौ महीने पहले एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल की परीक्षाएं हुई थी। उसका परिणाम जारी होने के बाद कई छात्रों की सप्लीमेंट्री आ गई लेकिन सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार नहीं की गई। सोमवार को मेडिकल कालेज सीतापुर के छात्रों ने यह समस्या विश्वविद्यालय प्रशासन के समाने रखी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी परीक्षाएं इसी माह आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया है। ¨हद मेडिकल के अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य मेडिकल कालेज के कई छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इन छात्रों ने 2015-16 में प्रवेश लिया था। सप्लीमेंट्री लगने के कारण वे दूसरे वर्ष की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि इन छात्रों की परीक्षाएं इसी माह आयोजित की जाएंगी। इसकी तैयारी की जा रही है।
11th July, 2017