यूरिड मीडिया डेस्क अहमदाबाद। गुजरात स्टेट स्कूल टेक्स्टबुक बोर्ड की चौथी क्लास की हिंदी बुक में 'रोजा' को संक्रामक बीमारी बताया गया है। रोजा रमजान के पवित्र महीने में रखा जाने वाला एक उपवास है। लेकिन बुक में लिखा है, "रोजा एक घातक संक्रामक रोग है जिसमें दस्त और कै (उल्टी) आती है। यह बड़ी गलती महान लेखक प्रेमचंद की कहानी 'ईदगाह' के आखिर में दिए गए शब्दकोश में सामने आई है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक टेक्स्टबुक बोर्ड के चेयरमैन नितिन पेठानी ने इस मसले पर सफाई देते हुए इसको प्रिंटिग में हुई गलती बताया है।
उधर, एजुकेशन राइट्स एक्टिविस्ट्स ने बुक को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे एक खास कम्युनिटी के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। एक्टिविस्ट्स का कहना है कि वे स्टेट एजुकेशन सेक्रेटरी और चेयरमैन से मिलकर बुक को वापस लेने की मांग करेंगे।
12th July, 2017