काँग्रेस का गिरता ग्राफ...
कांग्रेस के लगातार गिरते राजनीति ग्राफ को देखते हुए अब आलाकमान भी चेत रही हैं. हालाँकि क्षेत्रीय दलों के साथ तो कांग्रेस हमेशा से स्टैंड करती हैं लेकिन इस बार सभी को साथ लाकर 2019 की रणनीति बनाने की तैयारी में है. ऐसे में मायावती के साथ आने से दलित वोटबैक में कांग्रेस की पकड़ और मजबूत हो जाएगी।