लखनऊ। प्रदेश के दो धुरन्धर राजनीतिज्ञ अपने अतीत को याद कर आंसू बहा रहे है। एक समय अपनी राजनीति की हनक रखने वाले ये नेता आज इतने असहाय हो गये है कि अपने थके शरीर पर परेशान कर रही मक्खियों को भगाने की ताकत नहीं जुटा पा रहे है। यह हालात है समाजवादी पुरोधा मुलायम सिंह यादव तथा दलितों की मसीहा बेटी मायावती की।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... मायावती ने बसपा संगठन और सरकार...