रायबरेली हत्याकांड पर मायावती ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
4 of
4
लखनऊ। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के इटौरा बुजुर्ग गांव में 5 लोगों की हत्या करने के मामले पर बसपा सुप्रीमो मययावती ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा बीते कल रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव पहुंचे थे और पीड़ितों के परिजनों के साथ मुलाक़ात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया था।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... पुलिस से नहीं की जा सकती है उम्मीद...
पुलिस से नहीं की जा सकती है उम्मीद...
इस मामले में बसपा अध्यक्ष मायावती ने सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए कहा है कि, "चूंकि इस मामले में हत्यारों की मदद में प्रदेश के एक मंत्री की संलिप्तता दर्शाई जा रही है और वह हत्यारों को बचाने के लिए निरन्तर बयान दे रहे हैं, लिहाजा प्रदेश की पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।"
आगे की स्लाइड में पढ़ें... आर्थिक मदद देने की करी मांग...
आर्थिक मदद देने की करी मांग...
मायावती ने प्रदेश सरकार से अविलम्ब मृतक परिवारों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने तथा उचित आर्थिक मदद देने की मांग भी की है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मृतकों के परिजनों की मांगों को रखने के लिए बसपा विधान मण्डल दल के नेता लालजी वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को निर्देशित किया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... क्या है मामला...
क्या है मामला...
मालूम हो कि रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में 26/27 जून की रात को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव में भीड़ ने पांच लोगों को जलाकर मार डाला था।
मालूम हो कि रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में 26/27 जून की रात को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव में भीड़ ने पांच लोगों को जलाकर मार डाला था।