जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर रामसू और बनिहाल के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 16 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं, जबकि 8 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या 16 होने की जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने पुष्टि की है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस का नंबर जेके02-0594 था। बस पहलगाम की बताई जा रही है। घायलों को बनिहाल के सब डिविजनल अस्पताल में भेजा जा रहा है।
गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू और श्रीनगर रेफर किया गया है। घायलों को घटना स्थल से लेने के लिए चॉपर भेजा गया है। हादसे की वजह बस का टायर फटने को बताया जा रहा था। हादसा आर्मी कैंप के करीब होने की वजह से घायलों को इलाज के लिए तत्काल रेस्क्यू बल द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर सेना का बचाव आॅपरेशन जारी है। हादसे का शिकार हुए गंभीर घायल लोगों को हॉस्पिटल लाया जा रहा है। मामले में जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि हादसे का शिकार बस में ज्यादातर राजस्थान और बिहार के लोग थे। उन्होंने बताया कि बस में कुल 46 लोग थे, जिनमें से 16 की मौत हुई है। हादसे शिकार कोई भी यात्री लापता नहीं है।
बस दुर्घटना के बाद अमरनाथ यात्रा पर मरने वाले यात्रियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा दुर्घटना में मरने वालों से बेहद दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं।
16th July, 2017