नई दिल्ली। आज देश के 14वें प्रथम नागरिक चुनाव की मतगणना चल रही है जिसका पहला राउंड पूरा हो गया है। पहले राउंड की गिनती में एनडीए के तरफ से उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द मीरा कुमार से काफी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में कोविंद को जहां 60683 वोट वैल्यू मिले हैं, वहीं मीरा कुमार के खाते में 22941 वोट वैल्यू गए हैं. मतगणना शाम पांच बजे तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।
पहली राउंड के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिए हैं, जबकि मीरा कुमार के पक्ष में 225 सांसदों के वोट गए हैं. इस समय राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वेटेज 10,98,882 है. यानी जीत के लिए उम्मीदवार को 5,49,442 वोट हासिल करने होंगे। गौरतलब है कि देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था. 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे।
मतदान में कुल 4,896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद शामिल हैं. राज्यों की विधान परिषदों के एमएलसी निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं हैं. मतदान के लिए संसद भवन में एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे.
20th July, 2017