शब्बीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मुन्ना माइकल' को रिलीज के साथ ही धीमी ओपनिंग मिली है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने पहले दिन 6.65 करोड़ रुपए की कमाई की है।
फिल्म को देशभर के 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। ओपनिंग डे पर 6.65 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ ही ये फिल्म टाइगर के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दर्शक पहली बार स्क्रिन पर डांस करते हुए देखेंगे। वहीं यह पहली एक्शन और डांस वाली बॉलीवुड फिल्म है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म मुन्ना नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो बचपन से ही माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन है। डायरेक्टर शब्बीर खान की जोड़ी तीसरी बार साथ आ रही है। इसके पहले दोनों टाइगर की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' और 'बागी' में साथ नजर आ चुके हैं।
22nd July, 2017