यूरिड मीडिया डेस्क /देहरादून
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को मसूरी दौरे पर प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी में 92वें आईएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने अकादमी के निदेशक और संबंधित अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी देहरादून के निकट स्थित जॉलीग्रांट हवाईअड्डे से सीधे पोलो ग्राउंड मसूरी पहुंचेंगे.
अकादमी में पहुंचने पर प्रधानमंत्री के साथ आईएएस ट्रेनिंग ऑफिसर्स की कालिंदी लॉन में ग्रुप फोटोग्राफी होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री अकादमी का भ्रमण करेंगे. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.
बैठक में हैलिपैड, सेफ हाउस, कारकेड प्लान, रुट प्लान, शहर की सफाई, आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए मोनेस्ट्री एस्टेट में बनने वाले हॉस्टल के शिलान्यास पर भी सभी औपचारिकताएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए.
28th July, 2017