यूरिड मीडिया डेस्क /लखनऊ :
लखनऊ : कैट 2017 के लिए IIM लखनऊ आज नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. जबकि कैट 2017 परीक्षा संभवतः इस साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी. अनुमान के अनुसार इस परीक्षा में 2 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि कैट देश में सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. नोटिफिकेशन आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जारी किया जाएगा.
इस साल आईआईएम लखनऊ पीजीपी प्रवेश चेयर प्रोफेसर नीरज द्विवेदी कैट परीक्षा के लिए संयोजक होंगे. सात साल के अंतराल के बाद आईआईएम लखनऊ को कैट परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. उम्मीद कि इस बार आईआईएम, परीक्षा के पैटर्न / परीक्षण शहर, तारीख और आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव करेगा.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को निम्न बातें जानना जरुरी है.
1. आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत, आवेदन करने की आखिरी तारीख
2. आवेदन करने के लिए कहां, कैसै और कब तक करना है.
3. आवेदन शुल्क शुल्क पर नजर रखे, ये बढ़ाया जा सकता है.
4. आईआईएम लखनऊ छोटे शहरों से छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सूची में कुछ और परीक्षा वाले शहरों को जोड़ सकता है.
6. पात्रता और पंजीकरण
6- आधिकारिक सूचना में कैट 2017 के लिए पात्रता आवश्यकताओं और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आईआईएम द्वारा जारी आरक्षण नीति को भी स्पष्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा की रिजर्वेशन पॉलिसी के बारे में जानना बेहद जरुरी है.
29th July, 2017