यूरिड मीडिया डेस्क /लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान (एसजीपीजीआई) में स्वाइन फ्लू के 6 नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम तक 6 और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्य में एक साथ इतने मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को उनके घर में ही अलग कमरे में रखा गया है.
लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है. सभी का इलाज उन्हीं के घर में किया जा रहा है. मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को दवाइयां दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हरदोई के 16 वर्षीय किशोर को सर्दी-जुकाम और बुखार के बाद उसकी जांच के नमूने पीजीआई भेजे गए थे, जहां उसमें स्वाइन फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी परिवार के एक और सदस्य में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एलडीए कॉलोनी की एक महिला सहित दो और लोगों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है.
29th July, 2017