टीसीएस के राजधानी से जाने की आशंकाओं के बीच आईटी प्रोफेशनल्स और इस क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए यह खबर खुशखबरी लेकर आई है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज लखनऊ ने अपने नए आईटी डिलीवरी सेंटर के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं।
कुल पांच हजार भर्तियां की जा रही हैं। संस्थान ने चार अगस्त से छह अगस्त के लिए मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की है, जिसमें 800 भर्तियां की जाएंगी।
लखनऊ में एचसीएल ने उत्तर भारत में अपना सबसे बड़ा केंद्र स्थापित किया है। ताजा भर्तियों और तैयारियों के संबंध में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व संस्थान के नए कारोबारी कार्यक्रमों के निदेशक संजय गुप्ता ने मंगलवार को ‘अमर उजाला’ को बताया कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने 1 हजार आईटी प्रोफेशनल्स की नियुक्तियों का लक्ष्य रखा था।
पर 10 महीने में ही डेढ़ हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं। हैदराबाद में भी एक अभियान चलाकर यहां काम करने के इच्छुक लखनऊ व यूपी के आईटी प्रोफेशनल्स से संपर्क किया गया था। यह पहली मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव है जो लखनऊ में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल 1800 की क्षमता का आईटी सेंटर काम करने लगा है। पांच हजार के नए सेंटर की इमारत तेजी से तैयार की जा रही है जहां नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा।
संजय गुप्ता ने बताया नई भर्तियों में नॉन-आईटी पृष्ठभूमि के युवाओं को भी मौका दिया जा रहा है। करीब 50 फीसदी भर्तियां फ्रेशर्स की हो रही हैं और बाकी पदों के लिए अनुभव रखने वाले व मिड लेवल के आईटी प्रोफेशनल्स की तलाश की जाएगी।
फ्रेशर्स के लिए छह महीने की ट्रेनिंग होगी। यहां हो रही नियुक्तियां इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट्र एप्लीकेशन डवपलमेंट, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और बीपीओ से जुड़ी हैं।
अब तक की गई डेढ़ हजार नियुक्तियों में 50 फीसदी लखनऊ के हैं। ज्यादातर फ्रेशर्स हैं। वहीं अनुभव रखने वाले पदों पर हुई नियुक्तियों में भी बड़ी संख्या में लखनऊ व यूपी के आईटी प्रोफेशनल्स जो एचसीएल के साथ दूसरे शहरों में काम कर रहे थे, यहां लाए गए हैं।
दूसरे संस्थानों से भी प्रोफेशनल्स लाए गए हैं। इस दौरान 50 फीसदी लड़कियों की नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है। अभी तक के अनुभवों के आधार पर संजय गुप्ता ने कहा कि यूपी में हुई भर्तियां संस्थान के लिए अपेक्षित क्वालिटी को पूरा कर रही हैं।
उन्होंने कहा, संस्थान के सभी क्लाइंट ग्लोबल हैं, जहां से पिछले एक साल में कोई शिकायत नहीं आई है, ऐसे में समझा जा सकता है कि यूपी के युवाओं की प्रतिभा किसी से कम नहीं।
2nd August, 2017