मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राविधिक शिक्षा विभाग से जुड़े 101 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी छात्र और छात्राओं का सम्मान भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन छात्रों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे जिनकी नौकरी जॉब फेयर के माध्यम से लगी है.
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित दिन दयाल उपाध्याय क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम का भी शुभारंभ किया जाएगा. इसके जरिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा. इस योजना के तहत संस्थानों को शोध, लाइब्रेरी व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के लिए 200 करोड़ रूपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री इस अवसर पर विश्वेसरैया रिसर्च प्रमोशन स्कीम भी लांच करेंगे. इसके तहत पांच शिक्षकों को शोध कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री प्रदेश राज्य प्रवेश परिस्खा की पांच टॉपर छात्राओं को टेबलेट भी देंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पॉलिटेक्निक व् वर्चुअल क्लासरूम का शुभारंभ करेंगे. साथ ही कई पॉलिटेक्निक संस्थानों की आधारशीला भी रखेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या के अलावा प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन व राज्य मंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
8th August, 2017