मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ गांव के पूर्व प्रधान दिलीप तिवारी पर सोमवार रात कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में पूर्व प्रधान व एक अन्य को गंभीर चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पूर्व प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि दिलीप तिवारी सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे सीएचसी मनकापुर के पास अपने मित्र मनोज कुमार मिश्र के साथ खड़े थे। तभी लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने मनोज पर हमला बोल दिया। जब पूर्व प्रधान दिलीप तिवारी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो सबने इनको पीटते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना में दिलीप तिवारी और मनोज कुमार मिश्र को काफी चोटें आई हैं। इसमें सिर में लगी गहरी चोट के चलते दिलीप तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सीएचसी पर ले जाया गया लेकिन वहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। एसपी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि कोतवाली पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी
।
8th August, 2017