राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद मुख्य सड़कों में भीषण जाम लगने की वजह से शहर की रफ्तार थम गई है. स्कूली वाहनों, एम्बुलेंस समेत हजारों गाड़ियां जगह-जगह जाम में फंसी हुई हैं.
हजरतगंज, एनेक्सी, लोहिया पथ, निशातगंज, मुंशी पुलिया, सीतापुर रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, चौक और डालीगंज जैसे शहर के मुख्य सड़कों पर भीषण जाम में हजारों गाड़ियां घंटों से फंसी हैं.
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से आए दिन लखनऊ में जाम लग रहा है लेकिन एसपी ट्रैफिक को जाम नजर ही नहीं आता. दरअसल अवैध कब्जे और वाहनों के बेतरतीब खड़े होने की वजह से ये जाम लग रहा है. आज भी ज्यादातर चौराहे पर न तो यातायात निरीक्षक नजर आये और न ही पुलिस या होमगार्ड.
अभी दो दिन पहले ही रक्षाबंधन वाले दिन ही लखनऊ-कानपुर मार्ग पर घंटों लंबा जाम लगा था. सुबह 10 बजे लगा जाम किसी तरह शाम को चार बजे खुला. आज एक बार फिर प्रमुख मार्गों पर जाम की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
9th August, 2017