ऊना: ऊना के रक्कड़ कालोनी से बुधवार को नकाबपोशों द्वारा मां से छीने गए डेढ़ माह के बच्चे का आज शव मिला है। उसके घर के समीप ही खड्ड के किनारे बच्चे का शव पाया गया है। वीरवार सुबह बच्चे को कपड़े में लिपटे पाया गया और इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। नकाबपोश बच्चे को अगवा करने के बाद इसे मारकर खड्ड में फेंक गए। यह मामला अभी भी पेचीदा बना हुआ है, क्योंकि अपहरण के बाद शव के मिलने की कड़ियों के बीच पुलिस इसे सुलझा नहीं पाई है। बुधवार दोपहर को रक्कड़ कालोनी में दोपहर के समय दो नकाबपोश महिला राजेंद्र कौर से उसका डेढ़ माह का बच्चा हरमन छीनकर ले गए थे।
इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के साथ ही पूरे क्षेत्र की गहन छानबीन की, पर देर रात तक बच्चे सहित नकाबपोशों का कोई सुराग नहीं लगा। लेकिन वीरवार सुबह शव मिलने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया। उधर, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के साथ ही इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।
10th August, 2017