लखनऊ.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहनलालगंज स्थित एक मदरसे में मंगलवार को मिठाई खाने से 18 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर आनन-फानन में एम्बुलेंस से पास के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) लाया गया। फिलहाल 4 बच्चों की हालत गंभीर बनी है। बाकी बच्चों की तबीयत में सुधार होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्चों ने बताई चक्कर और पेट दर्द की शिकायत...
मामला लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अबू बकर-सिदिक-रजी अल्लाहु अन्हु मदरसे का है। यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित प्रोग्राम के बाद बच्चों में मिठाई बांटी गई।
मिठाई खाने के बाद कुछ बच्चों ने टीचर्स से चक्कर आने और पेट दर्द होने की बात बताई। कुछ बच्चों को उल्टी-दस्त भी शुरू हो गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
टीचर्स ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बच्चों को पास के सीएचसी में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को ग्लूकोज की बोतलें चढ़ाईं और दवाइयां दीं।
क्वालिटी स्वीट हाउस से खरीदी गईं मिठाइयां
बच्चों को बांटी गईं मिठाइयां मोहनलालगंज की क्वालिटी स्वीट हाउस से खरीदी गई थीं। बताया जा रहा है कि मिठाइयों में फंफूदी लगी हुई थी, जिसे खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है।
मदरसे में इंस्पेक्शन करने पहुंचे मोहनलालगंज के एसडीएम संतोष कुमार ने मौके से मिठाइयों को जब्त कर लिया और उनका सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
क्या कहना है हेल्थ डिपार्टमेंट का?
सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई ने बताया, ''मदरसे में मिठाई खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। उन्हें मोहनलालगंज के सीएचसी में एडमिट कराया गया है।''
''डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है। 4 बच्चों की तबीयत अभी गंभीर बनी है। बाकी 14 बच्चों को सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्चों की तबीयत खराब होने के कारणों को जानने के लिए सीएचसी से रिपोर्ट मंगाई गई है।''
15th August, 2017