उतरांव के फिरोजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पति का कहना है कि चोटी कटने की वजह से उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। उतरांव थाना क्षेत्र निवासी शमीम अहमद सरायममरेज थाना क्षेत्र के खानपुर डांडी गांव की युवती सेबी को पांच इसी माह पांच अगस्त को भगा ले गया था। उसके बाद उससे कोर्ट मैरिज कर लिया। शादी के कुछ दिन बाद ही बुधवार सुबह घर पर ही उसकी लाश पाई गई। पति शमीम का कहना है कि रात में उसकी चोटी कटी और हालत बिगड़ी मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची उतरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
16th August, 2017