एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 'फ्रीडम सेल' लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा घरेलू रूट्स पर सिर्फ 425 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके लिए टिकट की शुरुआती कीमत 6000 रुपए रखी गई है। एयर इंडिया की फ्रीडम सेल के तहत यात्री 20 अगस्त 2017 तक टिकट बुक कर सकते हैं। डिस्काउंस अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बिजनेस और इकोनॉमी क्लास दोनों पर लागू है।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को 16 सितंबर 2017 से 30 नवंबर 2017 और 25 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 के बीच के यात्रा करनी होगी। यह ऑफर काठमांडू, ढाका, माले, कोलंबो जैसे दक्षिण एशियाई शहरों के लिए इकनॉमी क्लास के फ्लाइट्स टिकट 7,000 रुपये से शुरू हो रहे हैं।
16th August, 2017