देश की सांस्कृतिक नगरी काशी अक्तूबर तक हवाई मार्ग से प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे जुड़ जाएगी। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिदिन लखनऊ के लिए 72 से 78 यात्री क्षमता वाले एटीआर 72 विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है।
वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रतिदिन एक विमान जाएगा और वहां से लौटेगा। दोनों शहरों के बीच अभी तक किसी भी एयरलाइंस की फ्लाइट नहीं हैं। अक्तूबर तक कुछ और एयरलाइंस भी लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू कर सकते हैं।
अधिकारियों की मानें तो वाराणसी-लखनऊ के बीच विमान सेवा की ज्यादा मांग है। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी चार अगस्त को वाराणसी-कोलंबो के बीच सीधी उड़ान का शुभारंभ करने यहां आए थे। उस समय इस बारे में प्रस्ताव रखा गया था।
इस पर उन्हाेंने सकारात्मक संकेत दिए थे। एयर इंडिया रियाद और कोलकाता के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल, वाराणसी से कोलकाता के लिए एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट नहीं है। इसे भी अक्तूबर में ही शुरू किया जा सकता है।
अभी प्रतिदिन सात से साढ़े सात हजार यात्रियों का एयरपोर्ट पर आवागमन होता है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा कि लखनऊ सहित कई अन्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए एयर इंडिया को पत्र लिखा गया है। पूरी संभावना है कि अक्तूबर के अंत तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।
देश की सांस्कृतिक नगरी काशी अक्तूबर तक हवाई मार्ग से प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे जुड़ जाएगी। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिदिन लखनऊ के लिए 72 से 78 यात्री क्षमता वाले एटीआर 72 विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है।
अधिकारियों की मानें तो वाराणसी-लखनऊ के बीच विमान सेवा की ज्यादा मांग है। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी चार अगस्त को वाराणसी-कोलंबो के बीच सीधी उड़ान का शुभारंभ करने यहां आए थे। उस समय इस बारे में प्रस्ताव रखा गया था।
इस पर उन्हाेंने सकारात्मक संकेत दिए थे। एयर इंडिया रियाद और कोलकाता के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल, वाराणसी से कोलकाता के लिए एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट नहीं है। इसे भी अक्तूबर में ही शुरू किया जा सकता है।
अभी प्रतिदिन सात से साढ़े सात हजार यात्रियों का एयरपोर्ट पर आवागमन होता है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा कि लखनऊ सहित कई अन्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए एयर इंडिया को पत्र लिखा गया है। पूरी संभावना है कि अक्तूबर के अंत तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।
18th August, 2017