देवरिया। स्वतंत्रता दिवस पर मुस्तैद जिले की पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच व यूपी 100 की टीम ने एक होटल में रंगरेलियां मनाते तीन जोड़ों को हिरासत में ले लिया। इनके साथ उसी होटल के मैनेजर तथा एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया। देवरिया के सलेमपुर उपनगर स्थित एक होटल पर मंगलवार की दोपहर में क्राइम ब्रांच व यूपी 100 की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और तीन जोड़ों को बेहद आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने होटल मैनेजर समेत कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया है। सलेमपुर उपनगर के भरौली वार्ड में एक होटल पर आए दिन बड़ी रंगरेलियां मनने की सूचनाएं मिल रही थी।इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने यूपी 100 प्रभारी डीपी सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल यादव को छापेमारी करने के लिए आज भेजा।टीम ने छापेमारी की तो तीन जोड़े होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। यह सब बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। इनके पास से कंडोम तथा शराब की बोतलें भी मिली हैं। इसके बाद तो सैकड़ों की संख्या में लोग पहुँच गए। पुलिस वहां से पकड़े गए सभी जोड़ो से पूछताछ कर रही है।
18th August, 2017