चारबाग की गुरुनानक मार्केट में दीवार बनाने के विवाद में होटल मालिक मुकेश मनवानी (37) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरी साजिश के साथ वहां पहुंचे हमलावरों ने पहले उसे पीटा, फिर मुकेश भागने लगा तो उसे दौड़ा कर गोली मार दी थी।
सरेआम हुई इस घटना से वहां हड़कम्प मच गया। आनन फानन दुकानें बंद हो गईं। पुलिस ने एक हमलावर बलबीर दुआ उर्फ ¨शकू को गिरफ्तार कर लिया।
नाराज व्यापारियों ने सुदर्शन चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आईजी, एसएसपी समेत कई अफसर पहुंचे और शांत करने का प्रयास किया। अन्य हमलावर भी जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन पर वे शांत हुए।
नाका इलाके में हुई होटल कारोबारी की हत्या के पीछे विवादित जमीन पर दीवार निर्माण का मामला सामने आया है। रामगली आलमबाग निवासी मुकेश मनवानी का गुरुनानक मार्केट में शुभम लॉज है। साथ ही उनकी शिव मोबाइल्स नाम से भी दुकान है। बाजार की एक जमीन पर मुकेश दीवार का निर्माण करा रहे थे। इस जमीन पर रायल पंजाब होटल के मालिक बलबीर दुआ अपना कब्जा बताते रहे हैं। जब निर्माण की भनक लगी तो वह अपने भाई मंजीत दुआ, रिंकू व रिक्की के साथ पहुंचे और दीवार गिरा दी। मुकेश को जब यह पता चला तो वह मौके पर पहुंचा। यहां पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बलबीर पहले तो वहां से हटा लेकिन फिर वह सबके साथ वहां पहुंचा और मुकेश को पीटने लगा। मुकेश भागने लगा तो पारुल व शेरू ने उसे दौड़ा कर पकड़ा, ालबीर ने उसे गोली मार दी।
गोली दाहिने कन्धे को भेदते हुये सीने में जा धंसी। इससे वह वहीं मरणासन्न होकर गिर पड़े। दुकानदार मुकेश को ट्रामा ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
सरेबाजार फायिरंग होने से दहशत में आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। साथ ही सुदर्शन चौराहे के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। काफी मशक्कत के बाद एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
गवाही न देने के लिए भी धमकाया था:करीब आठ साल पहले गुरुनानक मार्केट में मोबाइल व्यापारी अश्वनी चावला पर बलबीर व उसके रिश्तेदारों ने हमला किया था। अश्वनी की मदद मुकेश ने की थी। मुकेश की गवाही के बलबीर को सजा हो सकती है। इसी वजह से मुकेश पर दबाव बना चुका था।
रायल पंजाब होटल के मालिक बलबीर दुआ पर गलत तरीके से निर्माण कराए जाने का आरोप है। अश्वनी ने बलबीर के खिलाफ केस किया गया था।
गुरुनानक मार्केट में मुकेश की हत्या की घटना एक मोबाइल शॉप में लगे क्लोज सर्किट कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस दुकान से फुटेज ले ली है। इस फुटेज में बलबीर गोली चलाते हुये दिख रहा है। इसमें कुछ और हमलावर भी दिखे हैं।
रामगली निवासी मुकेश की मौत की खबर उसकी पत्नी रिया को मिली तो वह बेसुध हो गई। वहीं स्कूल गई इशिका व बेटा भविष्य लौटे तो रिश्तेदारों की भीड़ देख कर परेशान हो गए। विक्रम ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद मुकेश ही परिवार को एक डोर से बांधे हुए थे।