लखनऊ में मंगलवार सुबह मोहन मेकिंग रोड पर मुमताज डिग्री कॉलेज के पास बोरे में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बोरे में पड़ी लाश के आसपास कुत्ते और चील-कौए मंडरा रहे थे और बदबू भी आ रही थी।
शक होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो जांच में महिला की लाश होने की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक लाश करीब 1 हफ्ते पुरानी लग रही है और बुरी तरह सड़ चुकी है। महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस का अनुमान है महिला की उम्र 40 से 45 के आसपास है।
29th August, 2017