नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर बुधवार को आरबीआई की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने बुधवार को नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहा। कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरते हुये कहा कि नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। भ्रष्टाचारियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया, जबकि नोटबंदी की इस आपदा के चलते 100 से अधिक निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य कसे और स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए उनके भाषण का उल्लेख किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी के बाद तीन लाख करोड़ रुपये काला धन बरामद हुआ है।
सुरजेवाला ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि नोटबंदी के समय देश में प्रचलन में रहे 15.44 लाख करोड़ की राशि के प्रतिबंधित नोटों में से 15.28 लाख करोड़ राशि के नोट वापस आरबीआई के पास आ चुके हैं, जिसका मतलब है कि आरबीआई को जितनी राशि के पुराने नोट मिले हैं, उससे कहीं अधिक राशि नए नोट छापने में लग गई।
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “वास्तविकता – आरबीआई का आज का आंकड़ा कहता है कि 15.44 लाख करोड़ रुपयों में से सिर्फ 16,000 करोड़ रह गए। इसमें से भी 9,000 करोड़ रुपये अटके पड़े हैं। नजरिया – यह 16,000 करोड़ रुपए नोटबंदी के जरिए प्रतिबंधित नोटों की कुल राशि का मात्र एक फीसदी है। इन 16,000 करोड़ रुपयों का पता लगाने के लिए सरकार ने नए नोट छापने पर 21,000 करोड़ रुपए खर्च कर डाले।
Perspective:This ₹16000Cr is just 1% of the total notes demonetised. खोदा पहाड़,निकला 1% चूहा! ₹21000 Cr spent to recover ₹16000 Cr! 3/n
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) August 30, 2017
”
अगले ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा, “साफ तौर पर असफल, नोटबंदी और कुछ नहीं बल्कि आपदा साबित हुई, जिसने 104 निर्दोष लोगों की जान ले ली, जबकि भ्रष्टाचारियों को जबरदस्त लाभ हुआ।”
Perspective:This ₹16000Cr is just 1% of the total notes demonetised. खोदा पहाड़,निकला 1% चूहा! ₹21000 Cr spent to recover ₹16000 Cr! 3/n
Utterly failed #Demonetisation is nothing but a disaster in which 104 innocent people were killed while 'Corrupt' made 'Windfall Gains'. 4/n
मोदी पर लोगों को अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने एकबार फिर सरकार की पोल खोल दी है और ‘नोटबंदी घोटाले’ ने न सिर्फ ‘आरबीआई की गरिमा को चोट पहुंचाई है, बल्कि विदेशों में भारत की साख को भी बट्टा लगाया है’। सुरजेवाला ने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए देश से माफी मांगें।
31st August, 2017