लखनऊ। 5 सितंबर को जिस मेट्रो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई वह पहले दिन ही दम तोड़ते नजर आ रही है। बुधवार सुबह चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर जाने के दौरान मेट्रो बीच रास्ते में खड़ी हो गई। मेट्रो दुर्गापुरी और मवैया के बीच खड़ी थी।
मेट्रो खड़ी हो जाने के कुछ देर बाद एसी और लाइट भी बंद हो गयी जिससे यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान परेशान यात्रियों ने टॉक बैक बटन से कंट्रोल रुम में बात की। कंट्रोल रुम से लगातार कहा जा रहा था कि तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो नहीं चल पा रही है। हालांकि स्पेशल पुल पर खड़े होने की वजह से मेट्रो सबसे ऊंचाई पर खड़ी हुई थी। लोगों में इसको लेकर काफी घबराहट भी थी। करीब घण्टे भर बाद भी मेट्रो ना चल पाने की स्थिति में एमर्जेंसी द्वार से यात्रियों को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक मेट्रो करीब 2.30 घण्टे यहां खड़ी थी। टेक्निकल टीम के कड़ी मशक्कत के बाद यहां से मेट्रो यहां से निकाल पाई।
मेट्रो खड़ी हो जाने के कुछ देर बाद एसी और लाइट भी बंद हो गयी जिससे यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान परेशान यात्रियों ने टॉक बैक बटन से कंट्रोल रुम में बात की। कंट्रोल रुम से लगातार कहा जा रहा था कि तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो नहीं चल पा रही है। हालांकि स्पेशल पुल पर खड़े होने की वजह से मेट्रो सबसे ऊंचाई पर खड़ी हुई थी। लोगों में इसको लेकर काफी घबराहट भी थी। करीब घण्टे भर बाद भी मेट्रो ना चल पाने की स्थिति में एमर्जेंसी द्वार से यात्रियों को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक मेट्रो करीब 2.30 घण्टे यहां खड़ी थी। टेक्निकल टीम के कड़ी मशक्कत के बाद यहां से मेट्रो यहां से निकाल पाई।
6th September, 2017