नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इस्तीफा देंगे। वे 8 सितंबर को यूपी विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद वह आज अपने लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे। सीएम योगी आज पीएम नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी को देंगे वाराणसी आने का न्यौता
सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ मुलाक़ात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी आने का न्यौता भी देंगे। इसके लिए सीएम ऑफिस ने 12 पन्नों की एक फाइल तैयार की है। वाराणसी में कौन से काम पूरे हुए हैं और कौन सा काम अधूरा है, इसका लेखा जोखा इसमें है। सीएम योगी चाहते हैं कि पीएम इसी महीने वाराणसी आकर कुछ का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास कर दें।
योगी आदित्यनाथ का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने का कार्यक्रम हैं। 14 और 15 अक्टूबर को महामहिम लखनऊ और कानपुर का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार अपने गांव भी जायेंगे।
11th September, 2017