अहमदाबाद। गुजरात के सूरत में मंगलवार देर रात बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं ने केवराछा में बीजेपी युवा मोर्चा के विजय टंकार सम्मेलन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता भाजयुमो प्रमुख ऋत्विज पटेल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने टमाटर फेंकना और पथराव करना शुरु कर दिया।
हंगामा को बढ़ता देख पुलिस ने तकरीबन 18 लोगों को हिरासत में लिया। साथियों के हिरासत में लिये जाने पर पाटीदारों ने हीराबाग के पास बीआरटीएस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि गत 7 दिनों में पहले भी दो बार बीजेपी के खिलाफ बड़े प्रदर्शन देखने को मिल चुके हैं। पहले गणेश चतुर्दशी के दिन भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गयी फिर रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया गया। इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर भाजपा का जमकर विरोध हुआ और उग्र पाटीदारों ने बसों को आग के हवाले कर दिया।
देर रात पुलिस ने हिरासत में लिये गये 18 पाटीदारों को छोड़ दिया। इसके साथ ही आधी रात में हजीरा थाने में हिरासत में लिये गये 57 पाटीदारों को भी छोड़ दिया गया।
हंगामा को बढ़ता देख पुलिस ने तकरीबन 18 लोगों को हिरासत में लिया। साथियों के हिरासत में लिये जाने पर पाटीदारों ने हीराबाग के पास बीआरटीएस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया।
13th September, 2017