नई दिल्ली। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी पीएम शिंजों आबे के साथ बुलेट ट्रेन की आधारशिला रख रहे है। वहीँ दूसरी तरफ इस महीने यह तीसरी रेल दुर्घटना देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में देश की वर्तमान बुलेट ट्रेन कही जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस बेपत्री हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का एक कोच पटरी से उतर गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। हादसे के वक्त ट्रेन नई दिल्ली प्लैटफ़ार्म तक पहुँच चुकी थी। जिससे सभी आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए। इस मामले में रेलवे की तरफ से कहा गया कि यह घटना आज सुबह करीब छह बजे ट्रेन के प्लेटफार्म में प्रवेश करते समय हुई।
14th September, 2017