लखनऊ। सूबे में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सत्ता की कमान सौंपी गई है तब से पुलिस अपराधियों को मुठभेड़ के जरिये एक प्रभावी अभियान के तहत सबक सिखा रही है। सरकार की ओर से जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार यूपी पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर 2017 के बीच 420 एन्काउंटर को अंजाम दिया और इसमें 1106 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये हैं पुलिस के आंकड़े--
- उत्तर प्रदेश पुलिस किये गए आंकड़ों के मुताबिक, 20 मार्च 2017 से 14 सितम्बर 2017 तक की अवधि (लगभग 6 माह) में कुल 420 मुठभेड़ हुईं हैं।
- इनमें लखनऊ ज़ोन में 07, कानपुर में 44, वाराणसी में 11, आगरा में 84, इलाहबाद में 19, बरेली में 60, मेरठ में सबसे अधिक 193 जबकि गोरखपुर में 02 मुठभेड़ हुई हैं।
- इन मुठभेड़ों में कुल 1106 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
- जबकि 84 अपराधी घायल हुए हैं, वहीं 88 पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं।
- पुलिस ने पुरस्कार घोषित 868 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
- जबकि 15 अपराधी मारे गए हैं, वहीं एनएसए एक्ट के तहत 54 अपराधी निरुद्ध किए गए हैं।
- जबकि 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत 69 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ये हैं पुलिस के आंकड़े--
16th September, 2017