इस मामले में कथित भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सह उर्फ हेमू राजा व रीता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस मामले से सेक्स रैकेट की बात सामने आई थी। चरखारी पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका कस्बा चरखारी निवासी मधु व उसकी पुत्री को चरखारी बस स्टाप से सुबह आठ बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा। मुख्य आरोपी चरखारी निवासी धीरेंद्र प्रताप सह उर्फ हेमू राजा व रीता को पहले ही गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
बताया गया कि पीड़िता किशोरी को महोबा के नायाब रेसीडेंटल होटल के एक कमरा में ले जाया गया था। आरोपियों के बताने पर ही पुलिस ने मंगलवार को इस होटल में जाकर जांच पड़ताल भी की थी। इससे होटल से जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।