मायावती ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके योगी जनता से अपनी सरकार की कमियों से जनता का ध्यान भटका रही है। मायावती ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की कमियां गिनाने के बजाय अपनी सरकार की कमियों को लेकर मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी करते तो बेहतर होता। वास्तव में योगी ने उल्टी गंगा बहाने का प्रयास किया है।
मायावती ने कहा कि अपनी सरकार के कारनामों को उपलब्धि बताना योगी की मजबूरी थी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यही करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास तो जनता को छलने का एक बहाना है। वरना, अब तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा-मुक्त हो गई होतीं, बिजली का बुरा हाल नहीं होता, अस्पतालों में बड़ी संख्या में गरीबों के मासूम बच्चे दम नहीं तोड़ते और ना ही किसानों को बुरी तरीके से छला जा रहा होता।