मोहाली. पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह (60) साल और उनकी माँ गुरुचरन कौर (92) की हत्या कर दी गई।
उनका शव उनके घर मोहाली फेज-3 और बी-2 में मिले।
जानकारी के मुताबिक हत्या गला रेतकर की गई है। मौत से इलाके में दहशत फैल गई है। खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मोहाली के एसएसपी ने भी घटनास्थल का मुआइना किया। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर हत्या की निंदा करते हुए लिखा, "अभी सुना कि वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह की उनकी मां के साथ हत्या कर दी गई। इस हत्या की निंदा करता हूं और अधिकारियों से दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील करता हूं।"
उनका शव उनके घर मोहाली फेज-3 और बी-2 में मिले।
23rd September, 2017