अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र और कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर शाह ने जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तीखे वार किए। शाह ने कहा कि वह यहां स्मृति के बुलाने पर आए है और देख रहा हूँ कि जीता हुआ प्रत्याशी नहीं बल्कि हारा हुआ प्रत्याशी अमेठी की देख रेख कर रहा है।
राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि राहुल मोदी जी से काम का हिसाब मांगते है लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां का सांसद रहने के बावजूद उन्होंने कुछ काम नहीं किया। राहुल के गुजरात दौरे पर शाह ने कहा कि राहुल गुजरात में विकास की बात करते है लेकिन यहां कलेक्ट्रेट, टीबी अस्पताल क्यों नहीं है? विकास के दो मॉडल हैं, एक-गांधी नेहरू और दूसरा मोदी मॉडल। अमेठी के लोगों को मिट्टी कटान की समस्या से राहत क्यों नहीं मिली? दादा, परदादा, पिता के सत्ता में रहने और यहां से जुड़े रहने के बावजूद अभी तक मोदी जी को बिजली पानी जैसी समस्याओं का निदान करना पड़ रहा है, इससे कांग्रेस का विकास माँडल साफ पता चलता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गरजते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जो देशभर में विकास पर भाषण देते हैं, उन्होंने अमेठी की जमीन को अपनी जागीर समझ रखा है उन्हें अमेठी के नाम पर सांप सूंघ जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल ने गुजरात जाकर विकास का मजाक उड़ाया। अपने ही संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी विकास नहीं कर पाए। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी को बोझ की तरह देखा है। उन्होंने अमेठी के विकास के बारे में कहा कि जो यहां पिछले सात साल में नहीं हुआ, वह पिछले छह महीने में हुआ है।
विपक्ष पर बरसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कही पर दामाद जमीन हड़पे कही बेटा जमीन हड़पे यह नहीं होने दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन को हड़पने में सफल नहीं होने देंगे, कांग्रेस पर बोलते हुये योगी ने कहा कि कांगेस को न तो देश से प्यार है और ना ही विकास से। उन्होंने कहा कि हम अमेठी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ-साथ पूरे प्रदेश का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नाम से दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा। जिसे अर्थशास्त्र का नोबल मिला, उसने नोटबंदी की तारीफ की।
जानकारी के मुताबिक अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस को घेरने के लिए संगठन हर हफ्ते अपने कद्दावर नेताओं को यहां भेजती रहेगी। दरअसल इसके माध्यम से बीजेपी उन सीटों पर फोकस कर रही है, जहां उसको पिछली बार सफलता नहीं मिली थी। इसीलिए राहुल गांधी के अमेठी के दौरे के तीन दिन बाद बीजेपी के ये नेता यहां पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस में देश के लिए कोई प्रेम नहीं है।
10th October, 2017