नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है। बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम करने की केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले अपने वैट में कटौती का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई। इसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 43 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया गया है। इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी।
यह कीमत आज रात 12 बचे से लागू हो जाएगी। इसी तरह राज्य में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।
10th October, 2017