अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में "गुजरात गौरव यात्रा" के समापन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। गुजरात के गांधी नगर में पीएम मोदी करीब 7 लाख कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपणी समेत कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद होंगे। वहीं विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर उनपर कटाक्ष किया हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मौसम का हाल, चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश।" सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी कार्यक्रम के जरिए गुजरात के वोटरों को साधेंगे। इसके साथ ही वह एक नयी सौगात गुजरात को दे सकते है, जिसपर विपक्ष तिलमिलाया हुआ है।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएम भट गांव में गुजरात गौरव महासम्मेलन में करीब सात लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं का मागर्दशन करेंगे। गुजरात में अब तक किसी भी पार्टी ने इतनी बड़ी रैली नहीं की है। पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था।
इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, "दशकों तक बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं। हम पूरी शक्ति और पुरषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे।"
26th October, 2017