मेरठ। भाजपा विधायक संगीत सोम ने मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित गांव सिसौली में पीआरडी विद्यायल में स्थापित की गई महाराजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा के अनावरण सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सोम ने यूपी के सात अजूबों में ताज महल का नाम न होने पर सफाई दी और इतिहास को तोड़-मरोड़ पर पेश करने का दावा किया। साथ ही मुगल शासन पर भी जोरदार प्रहार किया।
सोम ने कहा, "मुगलवंश बाबर, अकबर और औरंगजेब जैसे जो लोग देश के गद्दार थे उन्हें इतिहास में महापुरुष बनाकर पेश किया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इन सभी का नाम इतिहास से हटेगा। देश के असली महापुरुष महाराणा प्रताप, शिवाजी आदि का इतिहास अब स्कूल कॉलेजों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
अयोध्या मामले पर सो मे कहा, "राम मंदिर और मथुरा में कृष्ण मंदिर भव्य बनेगा, इनके निर्माण को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा अब सत्ता में बीजेपी है किसी पर भी कोई अत्याचार नहीं होगा। अब गुंडे जेल में हैं और बचे हुए इधर उधर छिप गए हैं। प्रदेश में रामराज स्थापित होगा और विकास की गंगा बहेगी।
विधायक संगीत सोम ने कहा कि कुछ देश के गद्दार कहते है कि वह वंदे मात्रम नहीं बोलेंगे, ऐसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए। आजम खां, आजमी, सिद्दकी, ओवैसी जैसे लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। यह आतंकवादियों को अपना रिश्तेदार तक बता रहे हैं। आजम खां ने सपा सरकार में पैसा बटोर कर रामपुर में आतंकियों को बढ़ाया है। वहां जौहर यूनिवर्सिटी में करोड़ों रुपये की बरबादी कर सरकार पर बोझ बढ़ाया है।
विधायक संगीत सोम ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में देश की साख बढ़ा रहे हैं। देश को विकास की राह पर ला रहे हैं। यही नहीं पड़ोसी देश अब घुसपैठ या नापाक हरकत करने से पहले कई बार सोचेगा।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा तोमर समाज की 20 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इन्हें विधायक संगीत सोम ने प्रतीक चिह्न भेंट किए। इनमें कोमनवेल्थ विजेता अलका तोमर, पहलवान इंदु तोमर, कविता, पहलवान विकास तोमर, पहलवान शीतल तोमर, पहलवान पूजा तोमर, अनमोल प्रताप सिंह, रोहन देव, ज्योति सोम, पहलवान स्वाति तोमर, पहलवान निशा तोमर, पहलवान अर्चना तोमर, पहलवान इशिका तोमर आदि रहीं।
16th October, 2017