आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के पश्चिमी दरवाजे पर पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ परिसर में झाड़ू लगाया। साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कुड़ें को समेटकर उसको कूड़ेदान में फेंका।
पिछले कई दिनों से ताजमहल पर चल रहें विवादित बयानों को दरकिनार करते हुए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को ताज महल पहुंच गए। ताज महल के पश्चिमी दरवाजे पर साफ-सफाई कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी झाड़ू लगाई। इस दौरान उनके साथ आगरा के सभी विधायक व सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सीएम योगी गुरुवार तड़के सुबह खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से नगला पैमा पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले सलामी ली। इसके बाद नगला पैमा में ही स्थित रबर चेक डैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह अपने हैलीकॉप्टर में एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया को बैठाकर कछपुरा के लिए रवाना हो गए।
सीएम योगी 9.30 मिनट पर कछपुरा पहुंचे। वहां उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, कैबीनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबीनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, विधायक रामप्रताप चौहान, शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया मौजूद रहे। वहां उन्होने 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।
26th October, 2017