नई दिल्ली। नोटबंदी और जीएसटी पर अब सरकार और विपक्ष में आमने-सामने है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को नोटबंदी को एक 'ब्लंडर' (विनाशकारी आर्थिक नीति) करार दिया था। मंगलवार को भी अहमदाबाद से मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर करारा वार किया।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अहमदाबाद में कहा कि 8 नवंबर भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है। दुनिया में किसी भी देश ने ऐसा फैसला नहीं लिया जिसमें 86 फीसदी करेंसी को एक साथ वापस ले लिया हो। मनमोहन सिंह ने कहा कि कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी का फैसला काफी गलत था।
मनमोहन सिंह ने कहा, " जो मैंने संसद में कहा था वही आज भी कहूंगा कि नोटबंदी होने के कारण लोगों को परेशानी बढ़ी हैं। यह व्यापारियों पर एक टेक्स टेररिज्म की तरह लागू हुआ है। नोटबंदी और जीएसटी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा, इसकी वजह से छोटे कारोबारी सड़क पर आ गए है "
नौकरी के लिए चीन का सहारा
मनमोहन सिंह ने कहा कि आज भारत में युवाओं को नौकरी देने के लिए चीन से सामान आयात करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने गरीबों के लिए लड़ने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि 2016-17 के पहले हाफ में चीन से 1.96 लाख करोड़ का आयात हुआ था, लेकिन 2017-18 तक ये 2.14 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
नोटबंदी थोपी गयी
मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर सीधा वार करते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले को लोगों पर थोपा गया था। जब नोटबंदी का ऐलान हुआ तो ये सुनते ही मुझे झटका लगा था। क्या जीडीपी और नोटबंदी पर सवाल करने वाला एंटी नेशनल हो जाता है। नोटबंदी एक तरह की संगठित लूट थी।
बुलेट ट्रेन नहीं दुरुस्त रेल चाहिए
मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में सबसे ज्यादा मौतें रेल हादसे में हुई हैं, क्या पीएम फिर भी अभी के रेल ढांचे को सुधारने के बजाय बुलेट ट्रेन को लाना चाहेंगे। बुलेट ट्रेन का विरोध करने से आप विकास के खिलाफ नहीं हो जाते हैं। गुजरात सरकार पिछले कुछ समय में आदिवासियों की मदद करने में फेल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार सरोवर बांध की शुरुआत पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू ने रखी थी।
8 नवंबर को सरकार बनाम विपक्ष
गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने है। इस मौके पर पूरे देश में विपक्ष कालाधन दिवस मनाने पर अडिग है। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से भी एंटी ब्लैक मनी डे मनाने की तैयारी है।
7th November, 2017