अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी वायरल होने से भूचाल आ गया है। वहीं कांग्रेस हार्दिक पटेल के बचाव में उतर आई है। कांग्रेस ने हार्दिक को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार पटेल का वंशज बताया है। कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी बौखला गई है। इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने राजकोट में प्रदर्शन किया है।
दरअसल, हार्दिक की कथित सेक्स सीडी पर जारी संग्राम के बीच कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने उन्हें सरदार पटेल का वंशज बताया था।
सीडी जारी करने में बीजेपी का हाथ
बीजेपी इस सीडी में हार्दिक पटेल के होने का दावा कर रही है। वहीं हार्दिक पटेल सीडी को फर्जी बताते हुए इस साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ बता रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ सीडी जारी करने वाले शख्स की तस्वीर सामने आने से विवाद और गहरा गया है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि इस पूरे मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
बीजेपी के मंत्री के साथ अश्विन (सीडी जारी करने वाले) की तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने साफ किया कि पूरे प्रकरण से बीजेपी का लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह की राजनीति नहीं करती है।
गुजरात चुनाव में वीडियो वॉर के बाद अब सेक्स सीडी पर संग्राम शुरू हो गया है। यू-ट्यूब पर वायरल इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है, उसे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बताया जा रहा है। इस वीडियो में ये शख्स एक लड़की के साथ दिख रहा है। सीडी पर हंगामा बढ़ने के बाद इसे जारी करने वाले अश्विन सांकड़सरिया नाम के शख्स सामने आए और दावा किया कि उनके पास हार्दिक पटेल के कई साथियों की भी सीडी है।
14th November, 2017