नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अगला पार्टी अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। कांग्रेस की सबसे ताकतवर कमेटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगले अध्यक्ष के चुनाव के लए हरी झंडी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक CWC की बैठक में अगले अध्यक्ष के चुनावों को लेकर तारीखें तय कर दी गई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 1 दिसम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 3 दिसंबर तक नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 5 दिसम्बर तक नॉमिनेशन की जांच की जाएगी और 11 दिसंबर तक नामांकनों की वापसी की जा सकेगी। अगर जरूरत पड़ी तो 16 दिसंबर को चुनाव होगा।
खास बात ये है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही राहुल गांधी की ताजपोशी की जाएगी। 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे।
बता दें कि इससे पहले, प्रदेश कमिटियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं। नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनी जाएगी। कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है।
राहुल गांधी की ताजपोशी पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-मुक्त भारत के लिए उनका अध्यक्ष बनना ज़रूरी है। इसके साथ ही योगी ने कांग्रेस में परिवारवाद की आलोचना की। योगी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
खास बात ये है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही राहुल गांधी की ताजपोशी की जाएगी। 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे।
बता दें कि इससे पहले, प्रदेश कमिटियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं। नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनी जाएगी। कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है।
20th November, 2017