नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिल्म पद्मावती के विरोध मे आ गए है। राजपूती संगठन द्वारा हो रहे विरोध का सीएम योगी ने समर्थन किया है। उन्होने कहा है कि भंसाली और दीपिका पादुकोण की गर्दन काटने वाले जितना कसूरवार है उतना ही भंसाली और दीपिका भी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ सही नहीं है।
सीएम योगी सोमवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे। वहीं, उन्होंने अयोध्या मुद्दे पर कहा कि इसमें मध्ययस्थता कोर्ट के काम में बाधा है। इसका फैसला कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही होना चाहिए।
वहीं, अक्सर अपने ट्वीट से सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने उन्हें जवाब दिया है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार आने के कुछ लोगों का काम ठप्प हो गया है। अब उन्हें घर बैठे ट्वीट करने का मौका मिल गया है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार परिवारवादी व जातिवादी भ्रष्टाचार में लिप्त थी। इसलिए प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल था। हमने आठ महीने में कानून-व्यवस्था में काफी सुधार किया है। सपा सरकार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्होंने कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं। गोमती रिवर फ्रंट भी घोटालों से घिरा हुआ है। जांच की प्रक्रिया जारी है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिल्म पद्मावती के विरोध मे आ गए है। राजपूती संगठन द्वारा हो रहे विरोध का सीएम योगी ने समर्थन किया है। उन्होने कहा है कि भंसाली और दीपिका पादुकोण की गर्दन काटने वाले जितना कसूरवार है उतना ही भंसाली और दीपिका भी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ सही नहीं है।
सीएम योगी सोमवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे। वहीं, उन्होंने अयोध्या मुद्दे पर कहा कि इसमें मध्ययस्थता कोर्ट के काम में बाधा है। इसका फैसला कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही होना चाहिए।
वहीं, अक्सर अपने ट्वीट से सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने उन्हें जवाब दिया है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार आने के कुछ लोगों का काम ठप्प हो गया है। अब उन्हें घर बैठे ट्वीट करने का मौका मिल गया है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार परिवारवादी व जातिवादी भ्रष्टाचार में लिप्त थी। इसलिए प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल था। हमने आठ महीने में कानून-व्यवस्था में काफी सुधार किया है। सपा सरकार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्होंने कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं। गोमती रिवर फ्रंट भी घोटालों से घिरा हुआ है। जांच की प्रक्रिया जारी है।
21st November, 2017