लखनऊ. निकाय चुनाव का समापन होते ही यूपी में एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने लगी है। ग्रामीण इलाको में बिजली के रेट बढ़ा दिए गए है। अब हर ग्रामीण के घर बिजली का मीटर लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिमाह 400 रूपया निर्धारित खर्च अलग से देना पड़ेगा। 12 फीसदी औसत बिजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।
बिजली के नए निर्धारित मूल्य--
नये निर्धारित रेट के मुताबिक 100 यूनिट पर 300 रुपये।
500 यूनिट खर्च करने पर 4.20 रुपये प्रति यूनिट देय शुल्क होगा।
किसानो के प्रति बीएचपी अब 1.50 रुपया प्रति बीएचपी देना होगा। पहले यह 1 रुपया था.
गौरतलब है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही यूपी की जनता के लिए बिजली का यह 'करंट' काफी सताने वाला साबित हो सकता है क्योंकि इससे कई चीजों के दाम भी ऊपर जा सकते हैं। वहीं राज्य सरकार के ऐलान के बाद भी कई जिलों में बिजली की हालत जस की तस बनी हुई है।
30th November, 2017