लखनऊ। समाजवादी पार्टी से विधायक शिवपाल यादव ने अयोध्या मामले पर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवपाल यादव ने अयोध्या में चल रहे राममंदिर विवाद पर कि यह राम जन्मभूमि है इसलिए यहां राममंदिर बनना चाहिए।
कानपुर में एक विवाह समारोह में पहुंचे शिवपाल ने राममंदिर मामले में बयान देते हुए कहा कि अयोध्या राम जन्म भूमि है इसलिए वहां मंदिर ही बनना चाहिए। बता दें कि समाजवादी पार्टी में कभी शीर्ष के नेता में शुमार शिवपाल सिंह यादव बीते दिनों मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह में भी नहीं आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ चुनाव के दौरान राम मंदिर याद आता है, उसके बाद भूल जाते हैं। हम तो हमेशा उसको याद रखते हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि मंदिर या मस्जिद आपसी सहमति से बने। अगर ऐसा नहीं है तो फिर कोर्ट जो आदेश दे, उसको मानें। निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि अब क्या बोलें, परिणाम का इंतजार करें।
30th November, 2017