फोटो साभार इंडिया वॉइस
लखनऊ। अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद पर बीएसपी की जीत हुई है। बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी प्रत्याशी को 10445 वोट से हराया है। अलीगढ़ में वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही कांटे की टक्कर दिखाई दे रही थी। बीजेपी-बीएसपी में जोरदार मुकाबला चल रहा था। दोनों प्रत्याशी वोटों की गिनती के दौरान एक दूसरे को पछाड़ रहे थे। अंतिम गिनती में बाजी बीएसपी प्रत्याशी के साथ लगी।
इसी साल यहां हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह राज्य का सबसे बड़े चुनाव है जिसमे योगी सरकार की साख दांव पर लगी थी बीजेपी ने नगर निगम के चुनावों को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार की कमान संभाली थी।
1st December, 2017