लखनऊ. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अग्नि परीक्षा सफल रही। मेयर के 16 सीटों में से अध्योध्या और आगरा समेत कुल 14 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। वहीं बीएसपी के खाते में अलीगढ़ और मेरठ की सीट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के वॉर्ड नंबर 68 से बीजेपी उम्मीदवार माया त्रिपाठी चुनाव हार गई हैं। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार नादिर ने जीत दर्ज की है। इस वॉर्ड में ही गोरखनाथ मंदिर स्थित है। वहीं कांग्रेस के गढ़ अमेठी में बीजेपी को सफलता मिली है।
नगर निगम की कुल 16 सीटों में 14 में बीजेपी ने बाज़ी मार ली है बाकी 2 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी की हिस्सेदारी रही। वहीं कांग्रेस और सपा को एक भी सीट नहीं मिली।
नगर पालिका की कुल 198 सीटों के लिए हुए चुनाव में 101 बीजेपी 36 सपा 35 बसपा 3 कांग्रेस 23 others को सीटें मिली।
नगर निगम के जीते हुए उम्मीदवार--
सहारनपुर-- संजीव वालिया बीजेपी
मुरादाबाद-- विनोद अग्रवाल बीजेपी
मथुरा-- मुकेश आर्य बीजेपी
फिरोजाबाद-- नूतन राठौर बीजेपी
इलाहाबाद-- अभिलाषा गुप्ता नंदी बीजेपी
लखनऊ-- सयुक्ता भाटिया बीजेपी
गोरखपुर-- सीताराम जायसवाल बीजेपी
झांसी-- रामतीर्थ सिंघल बीजेपी
गाजियाबाद-- आशा शर्मा बीजेपी
बरेली-- उमेश गौतम बीजेपी
आगरा-- नवीन जैन बीजेपी
कानपुर-- प्रमिला पांडे बीजेपी
अयोध्या-- ऋषी केश उपाध्याय बीजेपी
वाराणसी--मृदुला जायसवाल
निकाय चुनावों में सबसे कम मत प्रतिशत नगर निगम क्षेत्रों में हुआ। नगर निगम में औसतन 41.26 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नगर पालिकाओं में 58.15 फीसदी और नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम इलाहाबाद में 30.47 प्रतिशत मत पड़े। तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर तथा मिर्जापुर में मतदान हुआ।
इस बार नगरीय निकाय चुनावों में कुल 36273 मतदान केंद्र बनाये गये और सिर्फ तीन में पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ी। वहीं, वर्ष 2012 में 33797 मतदान केंद्र में से 17 पर पुनर्मतदान हुआ था। इस दफा चुनाव ड्यूटी के दौरान एक भी मतदानकर्मी की मृत्यु नहीं हुई. मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर हुई शिकायतों का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कि आयोग ने इस बार निकाय चुनाव में 32374 ईवीएम लगायी थीं। मानक के अनुसार दो प्रतिशत तक ईवीएम बदलना सामान्य बात है. इस दफा 503 ईवीएम विभिन्न कारणों से बदली गयीं। यह केवल 0.7 प्रतिशत है। इन 503 में से लखनऊ में ही 250 ईवीएम बदली गयी हैं। बहरहाल, ईवीएम को लेकर जो माहौल बनाया गया है, वह सही नहीं है. इसे बेवजह तूल दिया गया है।
1st December, 2017